झक्कड़ सेठ की वो शेर वाली कोठी, जहां छत पर सूखती थीं सोने-चांदी की अशर्फियां, गलियों में पान से होती थी गाली-गलौच की शुरुआत...देते थे अशर्फियां

झक्कड़ सेठ की वो शेर वाली कोठी, जहां छत पर सूखती थीं सोने-चांदी की अशर्फियां, गलियों में पान से होती थी गाली-गलौच की शुरुआत...देते थे अशर्फियां

10/1/2025, 11:28:08 AM

वाराणसी: बनारस फक्कड़ों का शहर है. इस शहर में बड़े से बड़े रहीस भी अल्हड़पन और बनारसी अंदाज के लिए जाने जाते थे. वाराणसी का पक्का माहौल इलाका इसके लिए प्रसिद्ध है. इस इलाके में कई सेठ और रहीसों की कोठी भी हैं, जिनकी कहानियां और किस्से भी अजब-गजब हैं. ऐसा ही अद्भुत किस्सा है झक्कड़ सेठ का... ऐसा कहा जाता है कि उनके छत पर चांदी की अशर्फियां सूखती थीं. बनारस में आज भी बातों-बातों में उनके किस्से सुनने को मिल जाते हैं.