Putin India Visit: रूसी राष्ट्रपति के भारत आने की तारीख फिक्स, यूक्रेन युद्ध के बीच होगी पुतिन-मोदी की मुलाकात

10/1/2025, 10:58:45 AM
नई दिल्ली: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी के बीच एक और मुलाकात की तारीख तय हो गई है. भारत और रूस के बीच रिश्तों को एक नया आयाम देने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दौरे पर आने वाले हैं उनका ये दौरा दिसंबर के पहले हफ्ते में होने वाला है, जिसकी संभावित तारीख 5-6 दिसंबर मानी जा रही है. इस वक्त जो हालात वैश्विक स्तर पर चल रहे हैं, उसमें पुतिन का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत आने की तारीख की आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है. पीएम मोदी से पुतिन की मुलाकात का मुख्य फोकस रक्षा और व्यापारिक संबंधों को मजबूत करना होगा. इनके बीच उस ट्रंप टैरिफ को लेकर भी बात होगी, जिसकी वजह रूस और भारत के बीच तेल व्यापार है. इस मुद्दे पर अमेरिका और भारत के बीच रिश्तों में लगातार तनाव चल रहा है, जिसे लेकर रणनीति भी दोनों नेता आमने-सामने होकर तय करेंगे.