Etawah: Rajiv Yadav Suicide Case Turns Political, Ex-Minister Ashok Yadav Warns SP Leadership | Etawah News: राजीव यादव आत्महत्या केस पर गरमाई सियासत, अशोक यादव ने सपा नेतृत्व को दी चेतावनी | News Track in Hindi

10/1/2025, 1:26:34 PM
Etawah News: इटावा में वरिष्ठ लिपिक राजीव यादव की आत्महत्या का मामला अब पूरी तरह से राजनीतिक रंग ले चुका है। बुधवार को शिकोहाबाद के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री अशोक यादव अपने समर्थकों के साथ दिवंगत राजीव यादव के आवास पहुंचे और शोकसंतप्त परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को हर स्तर पर न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए कहा कि यदि समाजवादी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस मामले पर चुप्पी साधे रहा, तो वे स्वयं विधानसभा में जाकर पीड़ित परिवार की लड़ाई लड़ेंगे। अशोक यादव ने मीडिया से बातचीत में सपा नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता और उनके पति कुलदीप गुप्ता उर्फ संतू समेत अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इन्हीं लोगों की प्रताड़ना के कारण राजीव यादव को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सपा नेतृत्व पीड़ित परिवार से नहीं मिला और न्याय के लिए कदम नहीं उठाया, तो वे आगामी विधानसभा चुनाव में सपा के खिलाफ उतरकर उन्हें रोकने का प्रयास करेंगे। पूर्व मंत्री ने इस मौके पर सैफई परिवार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इटावा को हमेशा दूसरे दर्जे पर रखा जाता रहा है, जबकि सैफई को तरजीह दी जाती है। अशोक यादव ने स्पष्ट कहा कि इटावा को उसका हक और दर्जा मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ राजीव यादव के परिवार की लड़ाई नहीं है, बल्कि अब यह उनकी अपनी लड़ाई बन गई है और वे इसे हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे। अशोक यादव ने अपनी अधिवक्ता बेटी का भी जिक्र किया, जो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के बाद वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी का मानना है कि इस मामले में धाराएं बढ़ाई जानी चाहिए और बीएनएस की धारा 61 के तहत कार्रवाई की पूरी संभावना है।