Raipur News: रायपुर के इन जगाहों पर होगा रावण पुतला दहन, कार्यक्रम में आने वालों के लिए यातायात पुलिस ने जारी किया पार्किंग प्लान... | Raipur News: Ravana effigy will be burnt at these places in Raipur, traffic police has issued a parking plan for those coming to the program...

Raipur News: रायपुर के इन जगाहों पर होगा रावण पुतला दहन, कार्यक्रम में आने वालों के लिए यातायात पुलिस ने जारी किया पार्किंग प्लान... | Raipur News: Ravana effigy will be burnt at these places in Raipur, traffic police has issued a parking plan for those coming to the program...

10/1/2025, 1:21:21 PM

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 2 अक्टूबर को कई जगाहों पर रावण का पुतला दहन किया जाएगा। कार्यक्रम देखने के लिए दूर दूर से लोग पहुंचते हैं। ऐसे में आने जाने और पर्किंग व्यवस्था में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए रायपुर पुलिस ने पार्किंग प्लान तैयार किया है। विजयादशमी (रावण-दहन) उत्सव, शहर के विभिन्न स्थानों में हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाता है। शहर के विभिन्न स्थानों पर रावण पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है... (3) बी0टी0आई0 ग्राउण्ड शंकरनगर, रावण दहन कार्यक्रम देखने हेतु शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में दर्शकगणों का पैदल, दोपहिया वाहन एवं चारपहिया वाहनों से आगमन होता है। दर्शकों के आवागमन के दौरान सुगम यातायात संचालन एवं वाहनों की पार्किग हेतु निम्नानुसार स्थानों को निर्धारित कर व्यवस्था किया गया है। 01. डब्ल्यू.आर.एस कालोनी: डब्ल्यू.आर.एस. कालोनी दशहरा मैदान में फाफाडीह की तरफ से आने वाले दर्शकगण खमतराई ओव्हर ब्रीज के नीचे से होकर डब्ल्यू.आर.एस. कालोनी जा सकते हैं जो अपने वाहन को डब्ल्युआरएस कालोनी के अंदर की गलियों में एवं केन्द्रीय विद्यालय के बगल मैदान में अपना वाहन पार्क कर पैदल दशहरा मैदान में प्रवेश करेंगे। इसी प्रकार खमतराई/उरकुरा की ओर से आने वाले दर्शकगण अपने वाहन रेल्वे क्रासिंग के पास पार्क करेंगे। 02. रावणभाठा मैदान: रावण भाठा मैदान में दशहरा उत्सव देखने आने वाले दर्शकगण अपने वाहन को रिंग-रोड नं. 01 में बस स्टैंड प्रवेश मार्ग में एक किनारे पार्क करेंगे। नेहरू नगर की ओर से आने वाले दर्शक अपना वाहन बस टर्मिनल के सामने खाली मैदान में पार्किंग कर पैदल दशहरा मैदान में प्रवेश करेंगे। बस स्टैंड में प्रवेश करने वाले सभी बसें भाठागांव चौक से नीलकंठेश्वर मंदिर मार्ग में गेट नंबर 2 से बस स्टैंड प्रवेश करेंगे। 03. बी.टी.आई. ग्राउण्ड: बी.टी.आई. ग्राउण्ड दशहरा मैदान में आने वाले दर्शक अपना वाहन कचना खम्हारडीह जाने वाले मार्ग के किनारों में अपना वाहन पार्क कर पैदल दशहरा मैदान में प्रवेश करेंगे । शंकर नगर मुख्य मार्ग पर वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगा। 04. चौबे कालोनी दशहरा मैदानः चौबे कालोनी में दशहरा उत्सव देखने आने वाले दर्शक जी0ई रोड से चौबे कालोनी टर्निग होकर एवं अग्रसेन चौक से समता कालोनी होकर जा सकते है जो अपना वाहन दशहरा मैदान के पास मुख्य मार्ग को छोड़कर संपर्क मार्गों की गलियों में पार्क कर दशहरा मैदान में पैदल प्रवेश करेंगे। 05. सप्रेशाला दशहरा मैदानः सप्रे शाला में दशहरा उत्सव देखने आने वाले दर्शकों के वाहनों का पार्किग हेतु बूढ़ातालाब पार्किंग स्थल में एवं गांधी मैदान में पार्किग स्थल तय किया गया है। दशहरा उत्सव में आने वाले दर्शकों से अपील है कि उपरोक्त पार्किग स्थलों में वाहनों का पार्किग कर कार्यक्रम में सम्मिलित होंवे । इसके अतिरिक्त शहर के विभिन्न स्थानों पर दशहरा पर्व का आयोजन किया जाता है । दर्शक गण सुविधा अनुसार पार्किंग स्थलों में अपने वाहनों को पार्क कर कार्यक्रम स्थल तक पैदल जाकर कार्यक्रम देख सकेंगे। पुलिस की अपील:- शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से दशहरा उत्सव देखने आने वाले दर्शकगणों से अपील है कि वे असुविधा से बचने के लिए वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें। दशहरा पर्व में नही जाने वाले वाहन चालक उपरोक्त आयोजित स्थलों पर आवागमन में असुविधा होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्गों से आवागमन करें।