गार्डनर का शतक, आस्ट्रेलियाई टीम 326 रन पर सिमटी

10/1/2025, 1:20:22 PM
इंदौर, एक अक्टूबर (भाषा) एशले गार्डनर की 115 रन की शतकीय पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम बुधवार को यहां आईसीसी वनडे विश्व कप मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 49.3 ओवर में 326 रन पर सिमट गई । गार्डनर ने 83 गेंद का सामना करते हुए 16 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा फोबे लिचफील्ड ने 45, किम गार्थ ने 38 और एलिस पैरी ने 33 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए जेस केर और लिया ताहुहु ने तीन तीन जबकि ब्री इलिंग और अमेलिया केर ने दो दो विकेट झटके।