Ground Report : "खेत नदी में समा गया, घर को लील गई लहरें...", यूपी के इन गांवों का अस्तित्व समाप्त, भुखमरी में भटक रहे लोग

10/1/2025, 1:16:58 PM
लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तराई इलाके में रहने वाले लोगों के मकान शारदा की तबाही के कारण नदी में समा गए हैं. उनकी कृषि जमीन भी नदी में कट गई. अब लोग भुखमरी की कगार पर आ गए हैं. उनके पास न रहने के लिए घर है, न खेती करने के लिए जमीन. गोला तहसील क्षेत्र के नया पुरवा और चक पुरवा गांव का अस्तित्व समाप्त हो चुका है. इस गांव के लोग जोधपुर गांव के समीप बने बांध के किनारे झोपड़ी डालकर जीवन यापन करने को मजबूर हैं. लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. रात में उजाले की कोई व्यवस्था नहीं है. बांधे पर करीब 70 से अधिक परिवार झोपड़ी डालकर जीवन यापन कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से इन लोगों को अभी तक कोई मदद नहीं मिल पाई है.