पहले किया एनकाउंटर, फिर सिर मुंडवाकर बाजार में निकाली परेड...फरीदाबाद में कुख्यात बदमाशों का जुलूस

पहले किया एनकाउंटर, फिर सिर मुंडवाकर बाजार में निकाली परेड...फरीदाबाद में कुख्यात बदमाशों का जुलूस

10/1/2025, 1:06:03 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी) : पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने मुठभेड़ में पकड़े आरोपियों की बाजार में परेड निकाली। पुलिस ने सभी बदमाशों का सिर मुंडवाकर घुमाया। इन्हें देखने वाले लोगों की भीड़ लग गई। दरअसल,ऑपरेशन लंगड़ा के तहत फरीदाबाद पुलिस ने बदमाशों की कमर तोड़ने का काम शुरू कर दिया है। हाल ही में फरीदाबाद के कई मुकदमों में वांछित इनामी बदमाश कमल भड़ाना और उसके साथी शशिकांत समेत 4 आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेंट्रल और क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ में कमल भड़ाना और शशिकांत के पैर में जवाबी कार्रवाई के दौरान गोली लगी थी। इसके साथ रोहित और मनीष दोनों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। इन सभी चारों आरोपियों का पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने बाजार में जुलूस निकाला। इन आरोपियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने जुलूस के जरिए आरोपियों से ठिकानों की निशानदेही कराई। पुलिस ने सभी आरोपियों को 3 दिन के लिए रिमांड लिया गया है। इसके साथ पुलिस ने बदमाशों को संदेश दिया कि जिले में दहशत फैलाने का काम करते हैं। क्राइम ब्रांच ने साफ कर दिया है कि फरीदाबाद में बदमाशों की खैर नहीं रहेगी क्योंकि फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच की टीमों ने उन सभी आरोपियों की लिस्ट तैयार कर ली है। मामले को लेकर पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने कहा कि पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने मुठभेड़ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को 3 दिन के लिए रिमांड लिया गया है।