Bihar Chunav: पवन सिंह के 'ड्रोन' से NDA करेगा शाहाबाद पर हमला, तेजस्वी का 'S-400 डिफेंस सिस्टम' कितना कारगर?

Bihar Chunav: पवन सिंह के 'ड्रोन' से NDA करेगा शाहाबाद पर हमला, तेजस्वी का 'S-400 डिफेंस सिस्टम' कितना कारगर?

10/1/2025, 12:56:03 PM

Bihar Chunav: पवन सिंह की बीजेपी में वापसी से क्या शाहबाद में चुनावी समीकरण बदल जाएंगे? तेजस्वी यादव का 'एस-400 डिफेंस सिस्टम' क्या ध्वस्त कर देगा एनडीए का 'ड्रोन अटैक'?पटना. बिहार चुनाव में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की वापसी से बीजेपी कितनी मजबूत होगी? क्या राजपूत वोटर्स बीजेपी के साथ और एकजुट होंगे? क्या पवन सिंह के बहाने बिहार चुनाव में एनडीए महागठबंधन के मजबूत गढ़ डेहरी-ऑन-सोन में 'ड्रोन' गिरा देगा? या फिर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन का 'एस-400 डिफेंस सिस्टम' तैयार है? बीजेपी ने बिहार चुनाव 2025 में अब तक की सबसे बड़ी चाल चली है, जिससे महागठबंधन खेमे में हलचल मच गई है. बिहार का शाहाबाद क्षेत्र पिछले दो-तीन चुनावों से बीजेपी के लिए एक चुनौती रहा है. चाहे 2020 के विधानसभा चुनाव हो या 2024 का लोकसभा चुनाव, यहां एनडीए जातीय समीकरणों को साधने में पूरी तरह नाकाम रही. शाहाबाद की 24 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने पिछले चुनाव में मात्र दो सीटें जीती थीं. वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव में तो एनडीए का सूपड़ा साफ हो गया था. ऐसे में क्या पवन सिंह 'ड्रोन' बनकर तेजस्वी यादव पर वार करेंगे?