AAP विधायक को कोर्ट से झटका, जमानत याचिका पर फैसला टला, अब इस दिन होगी सुनवाई

AAP विधायक को कोर्ट से झटका,  जमानत याचिका पर फैसला टला, अब इस दिन होगी सुनवाई

10/1/2025, 12:46:42 PM

पटियाला: रेप के गंभीर आरोपों में फरार चल रहे आम आदमी पार्टी (AAP) के सनौर से विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को न्यायिक झटका लगा है। पठानमाजरा की जमानत याचिका पर पटियाला जिला अदालत ने सोमवार को सुनवाई के बाद अगली तारीख 6 अक्टूबर तय कर दी। जानकारी के अनुसार अदालत में पठानमाजरा की जमानत याचिका पर करीब ढाई घंटे तक सुनवाई चली। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों -- अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष -- की दलीलों को ध्यानपूर्वक सुना गया। इस लंबी बहस के बाद अगली सुनवाई की तारीख निर्धारित की है। बता दें कि इससे पहले हरियाणा के करनाल में पठानमाजरा को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी। लेकिन पुलिस की सभी कोशिशों के बावजूद वह फरार होने में सफल रहे। पठानमाजरा कथित रूप से स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर जैसी महंगी गाड़ियों का उपयोग कर पुलिस की नाक के नीचे से फरार हो गए। इसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में लगातार जुटी हुई है।