Dehradun News: 400 उपद्रवियों के खिलाफ केस, चिन्हीकरण भी किया शुरू

10/1/2025, 12:44:35 PM
देहरादून,ब्यूरो: सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी के बाद सोमवार रात पटेलनगर क्षेत्र में हुए विवाद में 5 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इस बवाल को लेकर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने 400 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच कर रही है। जिससे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की संभव हो सके। इसके अलावा पुलिस उन लोगों की पहचान करने का भी प्रयास कर रही है। जिन्होंने इस मामले को उकसाने की कोशिश की। चौकी प्रभारी की ओर से तहरीर पटेलनगर कोतवाली में दी तहरीर में आईएसबीटी चौकी प्रभारी हर्ष अरोड़ा के अनुसार 29 सितंबर की रात उन्हें बाजार चौकी क्षेत्र में सैकड़ों लोगों के एकत्र होकर हुड़दंग करने की सूचना मिली। पता चला कि गुलशन नामक युवक ने मुस्लिम समुदाय के नवी के विरुद्ध अश्लील टिप्पणी की थी। इसको लेकर विरोध में बाजार चौकी के बाहर मुस्लिम समुदाय के करीब तीन से चार सौ लोग एकत्र होकर हुड़दंग कर धार्मिक उन्माद व गलत टिप्पणियां करने लगे। इस दौरान वहां पर मौजूद भीड़ उग्र होने लगी। पुलिस की ओर से उन्हें समझाने-बुझाने के प्रयास किए गए। लेकिन, वे शांति व्यवस्था को प्रभावित कर सड़क जाम करने लगे। मौके पर प्रभारी इंसपेक्टर पटेलनगर कोतवाली चंद्रभान ने आलाधिकारियों को इसकी सूचना देकर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की डिमांड की। इस दौरान सीओ सदर अंकित कंडारी, प्रभारी इंसपेक्टर कोतवाली प्रदीप पंत, थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन मोहन सिंह, थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी संजीत कुमार मौके पर पहुंचे। 5 पुलिस कर्मी घायल इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भीड़ पर तत्काल हल्का पुलिस बल का प्रयोग कर मौके से हटाया गया। कार्रवाई के वक्त दौरान भीड़ में मौजूद लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। जिससे पटेलनगर कोतवाली में तैनात सिपाही विनोद कुमार, प्रवीन कुमार, संदीप कुमार, मंजीत सिंह, महिला सिपाही शिखा चौधरी को चोटें आई। जिनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। मौके पर उग्र भीड़ को तितर-बितर नहीं किया जाता, तो कोई बड़ी घटना व शांति व्यवस्था के लिए खतरा बन सकते थे। सीओ पटेलनगर कोतवाली के अनुसार तहरीर के आधार पर उपद्रव मचा रहे 400 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब चिन्हित कर होगी कार्रवाई पुलिस की मानें तो देर शाम बाजार चौकी में बवाल मचाने पहुंचे उपद्रवियों पर अब पुलिस सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसके लिए पुलिस पहले सीसीटीवी फुटेज के जरिए उपद्रवियों का चिन्हीकरण करेगी। उसके बाद सख्त कार्रवाई करने की बात की जा रही है। घर-घर पहुंची पुलिस -घटना के बाद मंगलवार को पुलिस की कई टीमों ने तलाशी अभियान शुरू किया। -ये टीमें ब्रह्मपुरी व ब्राह्मणवाला क्षेत्रों में पहुंची, एक-एक घर को खंगाला। -सीओ अंकित कंडारी के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी की टीमें घर-घर पहुंची। -उपद्रव करने वालों की फोटो दिखाकर उनकी पहचान के किए गए प्रयास। -अब पटेलनगर कोतवाली पुलिस निरंजनपुर सब्जी मंडी में भी चलाएगी सत्यापन अभियान। -पुलिस मान रही है कि बड़ी संख्या में बाहरी लोग बिना सत्यापन के मंडी में कर रहे हैं काम। चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाएगी पुलिस चौकी के बाहर उपद्रव मचाने वालों के पुलिस अब पोस्टर बनाकर चौक-चौराहों पर लगाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए बाकायदा, पोस्टर भी तैयार करवाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर चल रहे फोटो व वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। इन पोस्टरों को ब्रह्मपुरी, ब्राह्मणवाला, निरंजनपुर सब्जी मंडी व माजरा क्षेत्र में लगाए जाने की तैयारी है। पहचान होने पर आरोपियों की अरेस्टिंग संभव बताई जा रही है। बवाल पर एक नजर -पोस्ट के बाद विशेष समुदाय की ओर से युवक के खिलाफ पुलिस को दी गई तहरीर। -पुलिस ने युवक को शाम के वक्त ढूंढा, चौकी में लाकर उससे की पूछताछ। -जैसे समुदाय में युवक के पुलिस चौकी में मौजूद होने की भनक लगी। -इसके बाद विरोधियों का चौकी के बाहर हुजूम उमड़ना हो गया शुरू। -भीड़ होते देख पुलिस ने युवक पर कार्रवाई का दिया हवाला, लोगों को वापस भेजना किया शुरू। -लेकिन, कुछ ही देर बाद अचानक सैकड़ों की तादात में भीड़़ पुलिस चौकी पहुंचने लगी। -मामला बढ़ता देख पुलिस ने लिया एक्शन, लाठियां भांजनी कर दी शुरू।