Amethi Ground report: कूड़ा घर खुद हुए बीमार, लोग बोले- सफाई के नाम पर होती है सिर्फ खानापूर्ति

Amethi Ground report: कूड़ा घर खुद हुए बीमार, लोग बोले- सफाई के नाम पर होती है सिर्फ खानापूर्ति

10/1/2025, 12:38:43 PM

अमेठी: ग्रामीण अंचल और शहरी अंचल को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता के लाख दावे किए जाए. मगर, जमीनी हकीकत पर तस्वीर सिर्फ खानापूर्ति वाली दिखती हैं. यह हम नहीं बल्कि यहां के हालात खुद बयां कर रहे हैं. लाखों रुपए खर्च कर ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्र में कूडाघरों का निर्माण इस उद्देश्य से कराया गया कि स्वच्छता अभियान को मजबूती मिल सकेगी. साफ सफाई बेहतर तरीके से हो सकेगी. मगर, आज कूड़ा घर खुद ही बीमार हो गए हैं. सड़क पर फैला कूड़ा जहर उगल रहा है.