Dehradun News: दहशरा पर्व पर शहर में डायवर्ट रहेंगे रूट

Dehradun News: दहशरा पर्व पर शहर में डायवर्ट रहेंगे रूट

10/1/2025, 12:29:12 PM

देहरादून, ब्यूरो: आगामी 2 अक्टबूर को परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले दशहरा पर्व व शोभा यात्रा को देखते हुए शहर में कई इलाकों में रूट डायवर्ट रहेंगे। ये व्यवस्था दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगी। जाहिर है कि अगर आप शहर की ओर वाहनों से निकल रहे हैं तो एक बार रूट प्लान पर नजर डालनी होगी। बताया गया गया है कि शोभायात्रा का दोपहर दो बजे से प्रस्थान करेगी और शाम करीब 4 बजे तक ग्राउंड में पहुंचेगी। कार्यक्रम को देखते हुए परेड ग्राउंड को जीरो जोन घोषित कर दिया गया है। ये है शोभायात्रा का रुट श्री कालिका मन्दिर, मोती बाजार, पल्टन बाजार, राजपुर रोड़ एस्लेहॉल होते हुये कनक चौक और उसके बाद आखिर में परेड ग्राउंड तक पहुंचेगी। इसके लिए तैयारियों को फाइनल टच भी दिया जा रहा है। विक्रम व टाटा मैजिक 1- 3 नम्बर विक्रम व मैजिक वाहन कार्यक्रम समाप्ति तक केवल तहसील चौक तक ही आ सकेंगे। 2- रूट नंबर 5 के वाहन दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस होंगे। 3- 8 नंबर के वाहन भी कार्यक्रम समाप्ति तक रेलवे गेट से यू-टर्न ले सकेंगे। 4- रूट नंबर 2 के वाहन पंत रोड़ स्थित विक्रम स्टैंड से संचालित नही होगें। सहस्रधारा क्रॉसिंग से वापस होंगे। सिटी बसों के रूट -परेड़ ग्राउण्ड से चलने वाली कैंट राजपुर रोड़ बस सेवा ओरिएंट चौक स्थित पैट्रोल पंप के पास से संचालित होंगी। -क्लेमेंट टाउन से राजपुर रोड़ कुठाल गेट चलने वाली रोड़ बस सेवा दर्शन लाल चौक से घंटाघर से निकलेगी। -रायपुर रोड मालदेवता सहस्रधारा रोड़ बस सेवा चूना भट्टा रायपुर रोड से संचालित की जायेगी। ये की गई बैरियर की व्यवस्था -बुद्धा चौक -दर्शनलाल चौक -डूंगा हाउस तिराहा -कनक चौक -रोजगार तिराहा -कांन्वेंट तिराहा -ओरिएंट चौक -लैंसडाउन चौक। -सर्वे चौक -होटल पैसफिक तिराहा -मनोज क्लीनिक चौक पार्किंग की व्यवस्था सामान्य पार्किंग रेंजर्स ग्राउण्ड, मंगला देवी इण्टर कॉलेज व काबुल हाऊस पार्किंग वीआईपी व अधिकारीगण परेड ग्राउण्ड मंच के पीछे, दून क्लब व टिन शैड पार्किंग स्मार्ट सिटी