PM Modi Gift: बिहार को मोदी सरकार ने दिया 19 केंद्रीय विद्यालय का तोहफा, जानें किन शहरों में बनेगा

10/1/2025, 12:28:18 PM
PM Modi Gift: बिहार में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने सूबे को बड़ा तोहफा दिया है. बुधवार को हुई मोदी कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार ने बिहार में 19 नए केवी स्कूल खोलने की मंजूरी दी है. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक्स पर दी. बता दें कि ये सभी 19 स्कूल बिहार के जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में खोले जाएंगे. बिहार में 19 नए केवी स्कूल खुलेंगे इस बात की जानकारी गयाजी से सांसद और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर दी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि महानवमी के दिन एक और खुशखबरी आई है. पीएम मोदी के सहयोग से बोधगया में केंद्रीय विद्यालय खुलने की दिशा में हमारा प्रयास सफल हो गया है. अब बोधगया में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना होगी. #HAM हर वादा पूरा करेंगें. जानकारी के लिए बता दें कि कैबिनेट की बैठक में देशभर में कुल 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी दी गई है. इसके लिए 5862 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. इनमें से सबसे ज्यादा 19 केवी स्कूल बिहार में खोले जाएंगे. सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पूरे देश में फिलहाल 1288 केवी संचालित किए जा रहे हैं, इनमें से 3 विदेश में स्थित हैं, बाकी देश के विभिन्न राज्यों में मौजूद हैं. इन स्कूलों में 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं. बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें सरकार की तरफ से जो लिस्ट जारी की गई है उसके मुताबिक एसएसबी 20वीं बटालियन, पकटोला, सीतामढ़ी, आईटीबीपी कटिहार, कैमूर, झंझारपुर, मधुबनी, शेखोपुरसराय, शेखपुरा, जमौरा एवं कटनीकोल, शेखपुरा, मधेपुरा, वालमी, पटना, अरवल, पूर्णिया, आरा, भोजपुर, बेला इंडस्ट्रियल एरिया, मुजफ्फरपुर, दीघा, पटना, दरभंगा- नंबर 3, भागलपुर टाउन, बिहारशरीफ शहर और बोधगया में ये नए केवी बनेंगे.