जब नहीं था कफ सीरप, तब चलता था ये देसी इलाज, चुटकियों में दूर होती थी बीमारी

10/1/2025, 2:22:55 PM
सागर. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां किडनी फेल होने की वजह से अब तक 6 बच्चों की मौत हो गई है और आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों का नागपुर में इलाज चल रहा है, जो जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. इन बच्चों की मौत के पीछे प्राथमिक जांच में कफ सीरप में गड़बड़ी होने की बात सामने आ रही है. इसके बाद जिला प्रशासन ने कोल्ड्रिफ (Coldrif) और नेक्सट्रॉस डीएस (Nextro-DS) कफ सीरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.