मखाना खेती से किसान कमा सकते हैं जोरदार मुनाफा, अब तालाब के बदले आसानी से खेतों में करें उपज

मखाना खेती से किसान कमा सकते हैं जोरदार मुनाफा, अब तालाब के बदले आसानी से खेतों में करें उपज

10/1/2025, 2:09:38 PM

अररिया: मखाना किसानों को सरकार द्वारा लगातार प्रोत्साहन दिया जा रहा है. पहले जहां किसान केवल तालाबों में ही खेती करने के लिए मजबूर थे अब वहीं राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित नए बीज के माध्यम से इसे खेतों में भी उगाया जा सकता है. इस आसान विधि से किसान भी अब तालाबों के बदले खेत में मखाने की उपज करने लगे हैं. मखाना किसानों के लिए यह काफी फायदेमंद साबित हो रहा है.