GRP अंबाला कैंट ने लिया तुरंत एक्शन, नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 12 घंटे में दबोचा

GRP अंबाला कैंट ने लिया तुरंत एक्शन, नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 12 घंटे में दबोचा

10/1/2025, 2:06:29 PM

अंबाला. गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाना अंबाला छावनी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को महज बारह घंटे के भीतर अंबाला रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान बिहार निवासी राजकुमार के रूप में हुई है. उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. इस उपलब्धि के लिए पुलिस अधीक्षक (रेलवे) नीतिका गहलोत ने इंस्पेक्टर हरीश बुधिराज तथा उनकी टीम को बधाई दी औैर भविष्य में भी इसी तत्परता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया.