Sultanpur News: संघर्षों को हरा गैलरी असिस्टेंट बनीं दिव्या प्रजापति, जानें संघर्ष की कहानी

Sultanpur News: संघर्षों को हरा गैलरी असिस्टेंट बनीं दिव्या प्रजापति, जानें संघर्ष की कहानी

10/1/2025, 2:03:46 PM

सुल्तानपुर. कहते हैं कि अगर दिल में हौसला और जुनून हो तो कोई भी इंसान किसी भी कठिनाई को पार कर सकता है. दृढ़ संकल्प और मेहनत के बल पर संसाधनों की कमी भी सफलता की राह में रोड़ा नहीं बनती. ऐसी ही प्रेरणादायी कहानी है झांसी की रहने वाली दिव्या प्रजापति की, जिन्होंने साधारण परिवार से आने के बावजूद संघर्षों को पार किया और आज सुल्तानपुर जनपद के जनपदीय संग्रहालय में गैलरी असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं.