Mathura doctor harassment| nurse complaint |sexual harassment in hospital | | Mathura News: मथुरा जिला अस्पताल में डॉक्टर पर गंभीर आरोप, नर्स ने की शिकायत | News Track in Hindi

Mathura doctor harassment| nurse complaint |sexual harassment in hospital | | Mathura News: मथुरा जिला अस्पताल में डॉक्टर पर गंभीर आरोप, नर्स ने की शिकायत | News Track in Hindi

10/1/2025, 1:57:44 PM

Mathura News: मथुरा से बड़ी खबर सामने आई है। जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर मनोज बिष्ट पर एक महिला नर्स ने गंभीर आरोप लगाए हैं। नर्स का कहना है कि डॉक्टर लगातार उसे अश्लील वीडियो और आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा था। इसके साथ ही डॉक्टर द्वारा जबरन दोस्ती करने का दबाव भी बनाया जा रहा था। पीड़िता नर्स ने इस पूरे मामले की शिकायत सीधे उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान से की। शिकायत मिलते ही आयोग की अध्यक्ष ने तुरंत मथुरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी CMO को फोन कर मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। आरोपी डॉक्टर मनोज बिष्ट को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं, आयोग की ओर से शुक्रवार तक पूरी कार्रवाई की रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी डॉक्टर मनोज बिष्ट पर अस्पताल की अन्य महिला स्टाफ के साथ अनुचित व्यवहार और दबाव बनाने के आरोप लग चुके हैं। राज्य महिला आयोग ने स्पष्ट कहा है कि इस तरह की घटनाएं किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और महिलाओं की सुरक्षा से समझौता नहीं होगा। आयोग ने पीड़िता को भरोसा दिलाया है कि उसे हर संभव न्याय दिलाया जाएगा। पूरे मामले की जांच जिला अस्पताल प्रशासन फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रहा है। वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद अस्पताल के अन्य कर्मचारियों में भी नाराजगी और रोष का माहौल है। एडमिन का कहना है कि इस तरह की घटनाएं स्वास्थ्य सेवाओं की छवि को खराब करती हैं। सरकार और प्रशासन को सख्ती बरतते हुए सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में इस तरह के मामलों की पुनरावृत्ति