UNIVARTA

10/1/2025, 1:49:01 PM
सुपौल : भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार सुपौल, 01 अक्टूबर (वार्ता)बिहार में सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शरथ आर. एस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप त्रिवेणीगंज में आने वाली है।इस आधार पर पुलिस टीम गठित कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस क्रम में लतौना गांव के समीप एक पिकअप वैन को तेजी से त्रिवेणीगंज आते हुए देखा गया।पिकअप वैन को रोक कर उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान वैन में रखी 61बोरे से 1647 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है ।.