'कल्कि 2' विवाद के बीच दीपिका पादुकोण को मिला बड़ा चांस, अल्लू अर्जुन संग निभाएंगी धांसू रोल

'कल्कि 2' विवाद के बीच दीपिका पादुकोण को मिला बड़ा चांस, अल्लू अर्जुन संग निभाएंगी धांसू रोल

10/1/2025, 1:37:03 PM

नई दिल्ली: मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण के हाथ से दो बड़ी फिल्में 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2' निकल गई है. 'कल्कि 2' में काम करने को लेकर एक्ट्रेस ने कुछ डिमांड रखी थीं, जिस पर लोग काफी चर्चा कर रहे हैं. विवाद के बीच खबर आई है कि दीपिका एटली की अगली फिल्म में अहम रोल निभा रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@deepikapadukone) फिल्ममेकर एटली के अगले बड़े प्रोजेक्ट 'AA22xA6' को लेकर रोमांच बढ़ गया है. इंडस्ट्री के सोर्सेज ने कन्फर्म किया है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण की एक अहम भूमिका है, एक ऐसा किरदार जो दर्शकों पर असर डालने के लिए तैयार है. एक जाने माने पब्लिकेशन की रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका, जो परदे पर सादगी को शक्ति के साथ बैलेंस करने की अपनी क्षमता के लिए जानी जाती हैं, एक ऐसे किरदार में कदम रख रही हैं जिसे खतरनाक और फिल्म की कहानी के लिए जरूरी बताया गया है.(फोटो साभार: Instagram@deepikapadukone)