तारे के चारों ओर रिंग में जन्म लेता नया ग्रह, कैमरे पर पहली बार दिखा ऐसा नजारा

10/1/2025, 1:36:28 PM
नई दिल्ली: ब्रह्मांड के रहस्यों में एक और चौंकाने वाली खोज जुड़ गई है. NASA और यूनिवर्सिटी ऑफ एरिज़ोना के साइंटिस्ट्स ने पहली बार सीधे तौर पर उस पल को कैद किया है जब एक नया ग्रह तारे के चारों ओर रिंग जैसी डिस्क में जन्म ले रहा है. इस प्रोटोप्लैनेट का नाम रखा गया है WISPIT 2b.यह ग्रह लगभग 5 मिलियन साल पुराना है यानी धरती से करीब 1,000 गुना छोटा. दिलचस्प बात यह है कि 'बेबी' स्टेज में भी यह गैस जायंट ग्रह जुपिटर से 5 गुना ज्यादा बड़ा है. यह ग्रह 437 लाइट-ईयर दूर स्थित है और एक युवा तारे WISPIT 2 के चारों ओर रिंग गैप में घूम रहा है.