CG Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, दो अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत, एक घायल

10/1/2025, 1:29:28 PM
राजिम: CG Road Accident गरियाबंद जिले के राजिम में बुधवार को दो अलग अलग सड़क हादसे हो गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। CG Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, पहला मामला राजिम थाना क्षेत्र का है। जहां एक वाहन डिवाइडर के टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा हादसा छुरा थाना क्षेत्र का है। जहां रोलर वाहन में टकराने से दूसरे युवक की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है और मामले की जांच कर रही है।