मुंबई में 2 हजार बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, 1 हजार को किया गया डिपोर्ट

10/1/2025, 1:22:00 PM
खबर का सार AI ने दिया. न्यूज टीम ने रिव्यू किया. * मुंबई पुलिस ने पिछले नौ महीनों में दो हजार से अधिक अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है * एक हजार से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया जा चुका है और अन्य को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया जारी है * गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों के पास से फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं। अन्य न्यूज़ ब्रीफ मुंबई: मुंबई में अवैध रूप से रह रहे 2 हजार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक बीते 9 महीनों में मुंबई पुलिस ने 2 हजार से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जब्कि 1 हजार बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया है. अन्य बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट करने का प्रोसेस जारी है. मुंबई पुलिस के अधिकारि ने बताया कि पुलिस ने कई लोगों के पास से फर्जी आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट्स भी बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया यह मामला सिर्फ अवैध प्रवेश का नहीं है बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा है. विदेशी नागरिकों का आधार कार्ड हासिल करना और भारत में लंबे समय तक रहना सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है. पूरी स्टोरी पढ़ें NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं फॉलो करे: Mumbai Bangladeshi Illegal Immigrants, 2000 Bangladeshis Arrested Mumbai, Mumbai Police Deport Bangladeshi Citizens