Palamu Vijayadashami Celebration: विजयादशमी पर होगा 40 फिट ऊंचा रावण का दहन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जानें लोकेशन

10/1/2025, 12:58:23 PM
पलामू. दशहरा यानी विजयादशमी का पर्व पूरे देश में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था. तभी से परंपरा चली आ रही है कि दशहरा के दिन रावण दहन कर लोगों को संदेश दिया जाए कि चाहे बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों न हो, अंततः जीत सदैव धर्म और सत्य की होती है. पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर सहित पूरे जिले में गुरुवार को दशहरा के अवसर पर रावण दहन का आयोजन होगा. गांव-गांव और कस्बों में प्रतिमाओं का विसर्जन भी किया जाएगा. वहीं गुरुवार की शाम मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम का आयोजन चंद्रशेखर आजाद क्लब के द्वारा किया जाएगा.