चिदंबरम के बयान पर गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया, कहा- कांग्रेस की सरकार घुटने टेकने वाली कमजोर थी - Lalluram

चिदंबरम के बयान पर गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया, कहा- कांग्रेस की सरकार घुटने टेकने वाली कमजोर थी - Lalluram

10/1/2025, 3:27:04 PM

पटना. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के हालिया बयान को लेकर देश की सियासत गरमा गई है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने पटना में प्रेस से बात करते हुए चिदंबरम और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार पाकिस्तान के आगे "घुटने टेकने वाली कमजोर सरकार" थी और अब जाकर चिदंबरम को देशप्रेम की याद आई है। गिरिराज सिंह ने कहा कि "कांग्रेस की सरकार कमजोर सरकार थी। पाकिस्तान के आगे घुटने टेकने वाली सरकार थी और चिदंबरम साहब को बहुत दिन बाद देश के प्रति प्रेम याद आया।" उन्होंने हाल ही में भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' का ज़िक्र करते हुए कहा कि "अगर देश पर आतंक होता और उस समय मोदी जी की सरकार होती, तो वही करते जो आज ऑपरेशन सिंदूर में किया गया है। लेकिन चिदंबरम साहब, बहुत देर हो गई आपको ये बात कहने में। राहुल गांधी को ये बात समझ में आई कि नहीं, ये ज़रा उनसे पूछ लीजिए।" पूर्व केंद्रीय गृह एवं वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा और पाकिस्तान के प्रति नीति को लेकर केंद्र सरकार की रणनीति पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कथित तौर पर कहा कि भारत को हर परिस्थिति में कूटनीतिक और संवैधानिक तरीके अपनाने चाहिए, न कि सैन्य कार्रवाई को प्राथमिकता देनी चाहिए।