किसानों को बड़ी राहत... कटाई के बाद भी फसल पर मिलेगा बीमा क्लेम, जानें डिटेल!

किसानों को बड़ी राहत... कटाई के बाद भी फसल पर मिलेगा बीमा क्लेम, जानें डिटेल!

10/1/2025, 3:25:18 PM

Jaipur News: जयपुर में बेमौसम बारिश से फसलें खराब होने पर किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 72 घंटे में सूचना देकर क्लेम ले सकते हैं. राजन विशाल ने राहत के निर्देश दिए हैं.जयपुर. राज्य में इन दिनों हो रही बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और चक्रवाती बारिश से किसानों की सबसे बड़ी चिंता अब कटाई के बाद रखी हुई फसलों को लेकर है. खेतों में सुखाने के लिए रखी फसल यदि बारिश से खराब हो जाती है तो अब किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत उसका क्लेम ले सकेंगे. शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल ने जानकारी दी कि कटाई के बाद 14 दिन तक खेत में सुखाने के लिए रखी फसल अगर बारिश या खराब मौसम से प्रभावित होती है तो किसान नुकसान की भरपाई के लिए बीमा क्लेम कर सकते हैं.