मिजोरम में 20.61 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त
10/1/2025, 3:24:41 PM
आइजोल, एक अक्टूबर (भाषा) असम राइफल्स ने मिजोरम के ख्वाजावल शहर से 20.61 करोड़ रुपये मूल्य की मेथामफेटामाइन गोलियां जब्त कीं। अर्धसैनिक बल ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि एक विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स के जवानों ने मंगलवार को एक संदिग्ध को मादक पदार्थ की खेप ले जाते हुए पाया। इसमें कहा गया है कि सुरक्षा बलों की मौजूदगी देखकर, वह व्यक्ति जंगल में पैकेट छोड़कर भाग गया। बयान के अनुसार, इलाके में गहन खोजबीन करने पर अर्द्धसैनिक बल कर्मियों ने 6.87 किलोग्राम मेथामफेटामाइन गोलियां बरामद कीं, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20.61 करोड़ रुपये है। यह मादक पदार्थ भारत में प्रतिबंधित है। बयान में कहा गया है कि जब्त किये गए मादक पदार्थ को आगे की जांच और कार्रवाई के लिए ख्वाजावल में पुलिस को सौंप दिया गया।