दिल्ली: जीटीबी हॉस्पिटल में MBBS की स्टूडेंट से छेड़खानी, असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार - India TV Hindi

10/1/2025, 3:23:01 PM
नई दिल्ली: दिल्ली के जीटीबी हॉस्पिटल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक MBBS की महिला स्टूडेंट से छेड़खानी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस को शिकायत की गई है, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में एमबीबीएस स्टूडेंट के साथ छेड़खानी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और इस मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर शाकिर नईम को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 26 सितंबर को दोपहर में महिला स्टूडेंट ने पीसीआर कॉल करके पुलिस से शिकायत की थी कि अस्पताल के असिस्टेंट प्रोफेसर ने उनके साथ छेड़खानी की है। पुलिस ने BNS की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर आज आरोपी असिटेंट प्रोफेसर शाकिर नईम को गिरफ्तार कर लिया है। जीटीबी अस्पताल में एमबीबीएस छात्रा के शारीरिक उत्पीड़न के संबंध में पुलिस को 26 सितंबर दोपहर 12 बजे के करीब सूचना मिली कि जीटीबी अस्पताल,दिलशाद गार्डन की एक महिला कॉलर के साथ छेड़छाड़ हुई है। शिकायतकर्ता ने आपातकालीन अधिकारी को बताया कि जीटीबी अस्पताल के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर मोहम्मद शाकिर नईम ने उसका शारीरिक उत्पीड़न किया। धारा 74/75(2)/75(3) और 351(2)बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कथित डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली में हालही में कई छात्राओं से छेड़खानी के मामले में बाबा चैतन्यानंद सरस्वती की गिरफ्तारी हुई है। उसका मामला चर्चा में ही था कि अब छेड़खानी के नए मामले में एक असिस्टेंट प्रोफेसर भी गिरफ्तार हो गया है। ऐसे में ध्यान देने वाली बात ये है कि दोनों ही मामलों में छात्राओं को निशाना बनाया गया और आरोपी प्रभावशाली हैं। ऐसे में छात्राओं को ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है क्योंकि कई बार अपराध को अंजाम देने वाला शख्स सम्मानित पद पर होता है लेकिन वह इतनी गिरी हुई हरकत करने से पहले एक बार भी नहीं सोचता। देश में पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां बाबाओं और गुरुओं ने अपनी ही छात्राओं के साथ गलत हरकत की।