World Senior Citizens Day 2025 Lucknow: समाज कल्याण विभाग के प्रयासों से सीनियर सिटीजंस को मिल रही आगे बढ़ने की प्रेरणा

World Senior Citizens Day 2025 Lucknow: समाज कल्याण विभाग के प्रयासों से सीनियर सिटीजंस को मिल रही आगे बढ़ने की प्रेरणा

10/1/2025, 3:12:50 PM

लखनऊ (ब्यूरो)। जो सीनियर सिटीजंस कभी खुद को अकेला महसूस करते थे, वे समाज कल्याण विभाग के प्रयासों के चलते आज न सिर्फ एनर्जी से भरपूर नजर आ रहे हैं, बल्कि खुद को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं। विभाग की ओर से उन्हें फिट रखने के लिए भी कई कदम उठाए जा रहे हैं। विभाग का प्रयास यही है कि ओल्ड एज होम में रहने वाले लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिलें, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहे। एनर्जी से भरपूर रखना है विभाग की ओर से एक्टिव एजिंग कांसेप्ट के अंतर्गत ओल्ड एज होम में रहने वाले सीनियर सिटीजंस की फिटनेस को लेकर खासा ध्यान दिया जा रहा है। ओल्ड एज होम में योग क्लासेस लगाए जाने के साथ ही उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि वे खुद को किस तरह से बीमारियों से दूर रख सकते हैं। उन्हें हेल्दी डाइट के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। कुल मिलाकर प्रयास यही है कि सीनियर सिटीजंस खुद को अकेला महसूस न करें। काउंसिलिंग क्लासेस भी एक्टिव एजिंग कांसेप्ट के तहत एक और सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सीनियर सिटीजंस के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने की कवायद की जा रही है। उन्हें प्रेरित किया जा रहा है कि वे खुद के हुनर को पहचाने और उसे सबके सामने लाएं। सीनियर सिटीजंस को मोटिवेट करने के लिए ओल्ड एज होम में काउंसिलिंग क्लासेस भी लगवाई जा रही हैं। इसका फायदा यह है कि कई सीनियर सिटीजन अपने अंदर छिपे हुनर जैसे पेंटिंग, डांसिंग, गार्डनिंग, इंडोर गेम्स में पार्टिसिपेशन करना इत्यादि को सामने ला रहे हैं। ओल्ड एज होम में रहने वाले सीनियर सिटीजंस को प्रकृति के करीब भी लाने की कवायद की जा रही है। इसके लिए उन्हें समय-समय पर ऐसे स्थानों पर भ्रमण कराने के लिए ले जाया जा रहा है, जहां वे खुद को फ्रेश फिल कर सकें। मॉडर्न ओल्ड एज होम बनारस के बाद लखनऊ में भी मॉडर्न ओल्ड एज होम शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए विभाग की ओर से कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है। विभाग की ओर से तैयार कार्ययोजना में साफ है कि इस मॉडर्न ओल्ड एज होम में सीनियर सिटीजंस को कई बेहतर और हाईटेक सुविधाएं दी जाएंगी। जिसमें मुख्य रूप से इंडोर गेम्स की व्यवस्था, वॉक की सुविधा इत्यादि के इंतजाम रहेंगे। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कब तक उक्त शेल्टर होम को शुरू किया जाएगा। सीनियर सिटीजंस को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हमारी ओर से उनकी फिटनेस के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है। उनके हुनर को भी निखारने के लिए कवायद की जा रही है।