Jammu Kashmir: कठुआ में भारी बैग लेकर जा रहे थे संदिग्ध, स्थानीय लोगों ने दी सूचना; सर्च ऑपरेशन जारी

10/1/2025, 3:10:13 PM
Kathua Search Operation: जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के राजबाग सेक्टर में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार को तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट जथाना गांव के पास उझ नदी के किनारे वाले इलाके में संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि की सूचना दी थी, जिनमें से एक भारी बैग लेकर जा रहा था। इसके बाद संयुक्त तलाशी दल ने वहां पहुंचकर सुबह से ही तलाशी अभियान शुरू कर दी। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी दल को अभी तक कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला है, लेकिन पैरों के निशान से कुछ लोगों की गतिविधियों की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक अभियान जारी था। यह भी पढ़ें: PoK में विरोध प्रदर्शन हुए उग्र, प्रर्दशनकारियों ने कंटेनर फेंके और सुरक्षाकर्मियों को बनाया बंधक इससे पहले, केरन सेक्टर में सुरक्षाबलों ने रविवार को नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था। अधिकारियों ने बताया था कि सैनिकों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। उन्होंने बताया था कि ऐसा माना जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में दो घुसपैठिये मारे गये। हालांकि, उनके शव अभी तक बरामद नहीं हुए हैं।