पराली जलाने से रोकने गई टीम पर किसानों का हमला, 2 पटवारी सहित 5 घायल

पराली जलाने से रोकने गई टीम पर किसानों का हमला, 2 पटवारी सहित 5 घायल

10/1/2025, 3:09:52 PM

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल जिले के गांव ग्योंग में धान की पराली जलाने से रोकने गई सरकारी टीम पर किसानों ने हमला कर दिया। इस घटना में कृषि विभाग के 2 कर्मचारी, 2 पटवारी और एक ग्राम सचिव घायल हो गए। गुस्साए किसानों ने टीम की सरकारी मोटरसाइकिल तोड़ डाली और उनके पास मौजूद फील्ड बुक, चालान बुक और शिजरा नक्शा भी छीन लिया। जानकारी के अनुसार, डीसी कैथल द्वारा गठित विलेज लेवल इंफोर्समेंट टीम बुधवार को पराली प्रबंधन के निरीक्षण पर निकली थी। टीम ने मौके पर कुछ किसानों को खेत में पराली जलाते देखा और उन्हें रोकने की कोशिश की। इसी दौरान किसानों ने विरोध करते हुए टीम पर लाठियों और घूंसों से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कैथल नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। कर्मचारियों का मेडिकल करवाकर रिपोर्ट दर्ज की गई। कृषि विभाग के SDO डॉ. सतीश नारा ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों पर हमला गंभीर अपराध है और इसमें सख्त कार्रवाई होगी। 4 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज सदर थाना प्रभारी शैलेश ने बताया कि टीम की शिकायत पर 4 किसानों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट, लूट और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द गिरफ्तारी होगी।