UNIVARTA

UNIVARTA

10/1/2025, 3:03:46 PM

पटना : ट्रक की चपेट में आने से किशोर की मौत पटना, 01 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि श्रीरामपुर टोला निवासी सोनू कुमार (13) साईकिल से जा रहा था। इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये अस्पताल भेजा गया। पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। प्रेम वार्ता.