Haryana News: नाबालिग का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर किया निकाह, अहम खुलासे की संभावना

Haryana News: नाबालिग का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर किया निकाह, अहम खुलासे की संभावना

10/1/2025, 2:59:44 PM

नूंह. हरियाणा में नूंह जिले के तावड़ू थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अपहरण और उसके कथित धर्म परिवर्तन कर निकाह कराने का मामला पुलिस ने उजागर किया है. इस सनसनीखेज घटना में मुख्य आरोपी तारिक और मौलवी रईस उद्दीन को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने निकाहनामा और फर्जी दस्तावेज बरामद कर दोनों को दो दिन के रिमांड पर लिया है. डीएसपी तावड़ू अभिमन्यु लोहान ने बताया कि 20 अगस्त को हनुमान नगर खोरी कलां की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग लड़की लापता हो गई थी. परिजन उसकी तलाश में लगे रहे और 26 सितंबर को थाना सदर तावड़ू में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में भड़ंगपुर निवासी तारिक पर लड़की को बहला-फुसलाकर या जबरन भगाने का आरोप लगाया गया. जांच में सामने आया कि नाबालिग लड़की का निकाह एक मुस्लिम युवक के साथ कराया गया, जिसमें मौलवी रईस उद्दीन ने मुख्य भूमिका निभाई. पुलिस के अनुसार, निकाह के दौरान दर्शाए गए गवाहों का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं था. इसके अलावा, लड़की को बालिग साबित करने के लिए फर्जी दस्तावेज भी तैयार किए गए थे.