Unseasonal Rain and Storm Damage Crops in Auraiya, Farmers Face Huge Losses | Auraiya News: औरैया में बेमौसम बारिश और तेज हवाओं से फसलों को भारी नुकसान, किसान बेहाल | News Track in Hindi

10/1/2025, 2:58:27 PM
Auraiya News: औरैया जनपद में बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। मंगलवार को दोपहर से रात भर तक हुई बारिश और उसके बाद चली तेज हवाओं से गन्ना और बाजरे की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुईं। खेतों में खड़ी फसलें गिर जाने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। बुधवार को मौसम साफ होने पर जब किसान खेतों में पहुंचे तो उन्होंने अपनी फसलों की हालत देखकर चिंता जाहिर की। किसानों का कहना है कि कई महीनों की मेहनत अब लगभग बर्बाद हो गई है। जिले में मंगलवार को रुक-रुककर हुई बारिश और उसके बाद चली तेज हवाओं का सबसे ज्यादा असर गन्ने और बाजरे की फसल पर देखा गया। इसके अलावा, सरसों की बुवाई भी प्रभावित हुई है। कई जगह खेतों में तैयार फसलें जमीन पर बिछ गईं। औरैया के सोंगनपुर निवासी किसान राकेश ने बताया कि उन्होंने तीन बीघा खेत में गन्ने की फसल बोई थी, जो अब कटाई के लिए तैयार थी। लेकिन तेज हवाओं और बारिश के चलते पूरी फसल गिर गई। उनका अनुमान है कि लगभग 40 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। इसी तरह, सोंगनपुर निवासी धीरेंद्र उर्फ तालू ने बताया कि उन्होंने दो बीघा खेत में बाजरे की फसल बोई थी। फसल में दाने भी आ चुके थे और इस बार उन्हें पिछली बार से बेहतर पैदावार की उम्मीद थी। मगर मौसम की मार से उनकी उम्मीदें टूट गईं। उनका कहना है कि बाजरे की फसल को लगभग 30 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि गन्ने की कटाई की तैयारी शरद पूर्णिमा के बाद होनी थी, लेकिन समय से पहले आई बरसात और तूफानी हवाओं ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। अचानक हुए इस नुकसान ने किसानों को आर्थिक संकट में डाल दिया है। ग्रामीण इलाकों में किसान अब सरकारी मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं।स्थानीय किसानों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन और कृषि विभाग उनकी फसलों का मुआयना कर नुकसान का आकलन करे तो उन्हें कुछ राहत मिल सकती है।