शिल्पा शेट्टी को बॉम्बे हाईकोर्ट से लगा झटका, विदेश जाने पर लगी रोक, 60 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

10/1/2025, 2:57:58 PM
नई दिल्ली: शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा धोखधड़ी के आरोपों से घिरे हुए हैं. कपल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ था. उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में इस पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें तत्काल राहत देने से इनकार कर दिया है. पति-पत्नी ने एक याचिका में 2 से 5 अक्टूबर तक परिवार के साथ फुकेट में छुट्टियां मनाने के लिए यात्रा की अनुमति मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी मांग ठुकरा दी है. इस मामले की अगली सुनवाई अब 8 अक्टूबर को होगी.