पादरी बनने का छोड़ा सपना, फिर गेंद से मचाई तबाही, 24 साल बाद भी कायम रिकॉर्ड

पादरी बनने का छोड़ा सपना, फिर गेंद से मचाई तबाही, 24 साल बाद भी कायम रिकॉर्ड

10/1/2025, 2:57:11 PM

नई दिल्ली. हर बच्चा बचपन से ही बड़े होने के बाद अपने जीवन व करियर में कुछ करने का सपना जरूर देखता है. कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर. श्रीलंका के एक क्रिकेटर ऐसे भी हैं, जिन्होंने बचपन में पादरी बनने का सपना देखा. बेहद धार्मिक प्रवृति के इस बॉलर ने 12-13 साल की उम्र तक इसी दिशा में अपनी शिक्षा को तेजी से आगे बढ़ाया. फिर एक दिन अपनी उम्र के बच्चों के बीच समय बिताते हुए उनके हाथ बॉल लगी और फिर जो हुआ, किसी ने उसकी उम्मीद नहीं की थी. हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज चामिंडा वास की. वास के नाम वनडे क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे अबतक कोई नहीं तोड़ पाया है.