नागपुर पुलिस ने राजस्थान में दो लाख रुपये में बेची गई महिला और उसके बच्चों को बचाया

10/1/2025, 2:51:50 PM
नागपुर, एक अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर राजस्थान में दो लाख रुपये में बेची गई महिला और उसके दो बच्चों को बचा लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला को दूसरी शादी का झांसा देकर राजस्थान ले जाया गया, जहां उसे और उसके दो बच्चों को दो लाख रुपये में बेच दिया गया। उन्होंने बताया कि अपराध में कथित संलिप्तता के लिए कपिल नगर पुलिस थाने में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, महिला को दोबारा शादी का वादा करके राजस्थान ले जाया गया। हालांकि, आरोपियों ने महिला तथा उसके दो और चार साल के बच्चों को राजाखेड़ा जिले में दो लाख रुपये में बेच दिया। उन्होंने बताया कि महिला के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार भी किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के पहले पति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नागपुर पुलिस ने जांच शुरू की और मां तथा बच्चों को बचा लिया। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।