Bihar Chunav: बिहार की राजनीति में आया नया ट्विस्ट, जेपी के घर के सामने धरने पर क्यों बैठेंगे अश्विनी चौबे?

Bihar Chunav: बिहार की राजनीति में आया नया ट्विस्ट, जेपी के घर के सामने धरने पर क्यों बैठेंगे अश्विनी चौबे?

10/1/2025, 2:38:34 PM

Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने क्या बागी तेवर दिखाए हैं? पहले आरके सिंह और अब चौबे के बगावती सुरों से क्या पार्टी असहज होगी? चौबे ने 11 अक्टूबर को जेपी के घर सिताब दियारा में क्यों भूख हड़ताल करेंगे?पटना. बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे अचानक चर्चा में आ गए हैं. चौबे ने आगामी 11 अक्टूबर को संपूर्ण क्रांति के जनक जेपी के गांव सिताब दियारा में एक दिन की भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है. बिहार चुनाव से पहले चौबे ऐसा क्यों करने जा रहे हैं? अश्विनी चौबे के मन में क्या चल रहा है? कुछ दिन पहले ही बीजेपी के एक और दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने भी कुछ ऐसा ही कहा था, जिससे पार्टी असहज हो गई थी. आरके सिंह के शांत होने के बाद अब चौबे 'बाबा' के स्वर पार्टी लाइन से अलग नजर आने लगे हैं. चुनाव से ठीक पहले उन्होंने अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसा ज्ञान दिया, जिसका अर्थ कुछ अलग ही प्रतीत हो रहा है. बीजेपी के भीतर 'बाबा' के नाम से चर्चित चौबे क्या कोई बड़ा 'बम' फोड़ने वाले हैं?