Ground Report : बहराइच में क्या हुआ ऐसा कि किसान ने 2 को गड़ासे से काट परिवार समेत लगा ली आग? पड़ोसियों ने बताया डरावना सच

Ground Report : बहराइच में क्या हुआ ऐसा कि किसान ने 2 को गड़ासे से काट परिवार समेत लगा ली आग? पड़ोसियों ने बताया डरावना सच

10/1/2025, 2:32:57 PM

बहराइच. भेड़िये की दहशत से खौफजदा यूपी के बहराइच में आज एक और आफत सनसनी बनकर सामने आई. इस घटना ने सभी को हिला कर रख दिया है. जिले के थाना रामगांव क्षेत्र के नंदुर पुरवा में विजय मौर्य नाम के शख्स का घर आज सुबह आग की लपटों में सुलगता दिखा. ग्रामीणों ने बताया कि घर अंदर से बंद था. अंदर से किसी चीज के भट-भट दगने की आवाज रही थी. फिर पहुंची पुलिस और फायर की टीम और मिली 6 लाशें. जहां एक ओर पूरा गांव नवरात्रि की नवमी को लेकर कन्या पूजन और हवन की तैयारी में लगा था. इस घटना ने सबका रुख अपनी ओर मोड़ लिया.