IND vs WI Test: टेस्ट में भारत से बेहतर हैं वेस्टइंडीज के आंकड़े, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड देख चौंक जाएंगे आप

10/1/2025, 2:32:07 PM
India vs Westindies 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज टीम ने 23 साल से भारत में कोई टेस्ट श्रृंखला अपने नाम नहीं की है। लेकिन, उनके जीत का आंकड़ा बेहतर है। IND vs WI Test Head to Head Records: एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला अपने घर पर खेलने के लिए तैयार है। पहला मुकाबला 2 अक्टूबर, गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम कैरेबियाई खिलाड़ियों से लोहा लेने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं। एक तरफ जहां टीम इंडिया की निगाहें अपने जीत के लेख को बरकरार रखने पर होगी, तो वहीं वेस्टइंडीज पलटवार करने की इरादे से उतरेगी। चलिए जानते हैं कि दोनों देशों के बीच टेस्ट में रिकॉर्ड कैसा रहा... भारत और वेस्टइंडीज ने कितने टेस्ट मुकाबले खेले हैं? भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच अभी तक कुल 100 टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान वेस्टइंडीज ने 30 और टीम इंडिया ने 23 मुकाबले अपने नाम किए हैं। जी हां, भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के जीत का आंकड़ा टेस्ट क्रिकेट में जा रहा है। वहीं, 47 मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। हालांकि वह उसे समय के आंकड़े हैं, जब वेस्टइंडीज क्रिकेट दुनिया की सबसे खतरनाक टेस्ट टीम मानी जाती थी। अब भारतीय टीम काफी आगे निकल चुकी है। ऐसे में कैरेबियाई टीम का सामना करना इस समय भारत के सामने आसान नहीं होगा। आखरी बार 23 साल पहले वेस्टइंडीज ने जीता था टेस्ट सीरीज इसके अलावा वेस्टइंडीज ने पिछले 23 वर्षों से भारत में आकर एक भी टेस्ट सीरीज अपने नाम नहीं किया है। आखिरी बार साल 2002 में कैरेबियाई टीम ने यह कारनामा किया था। लेकिन, रोस्टन चेस की अगवाई वाले वेस्टइंडीज टीम इस बार पुराने इतिहास को बदलकर नया कीर्तिमान स्थापित करना चाहेगी। दोनों देशों के बीच एक रोमांचक टेस्ट सीरीज देखने को मिल सकती है। और पढ़ें-IND vs WI Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड कैसा है? विराट और रोहित के बिना पहली बार उतरेगी टीम इंडिया भारतीय टीम पहली बार अपनी सरजमीं पर विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना टेस्ट मुकाबले खेलने उतर रही है। इतना ही नहीं, रविचंद्रन अश्विन और चेतेश्वर पुजारा भी संन्यास ले चुके हैं। हालांकि, टीम के अंदर कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जिनके पास अच्छी गेंदबाजी बल्लेबाजी और क्षेत्र रक्षा करने की कैपेसिटी है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल टीम की नई ओपनिंग जोड़ी है। वहीं, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल जैसे मैच विनर खिलाड़ी हैं। गेंदबाजी में भी भारत के पास जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे घातक पेसर हैं। रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर के विकल्प भी हैं। और पढ़ें- फ्री में कहां देखें भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, जानें स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट से जुड़ी हर अपडेट Read Full Article