सोने की रिकॉर्ड तोड़ चढ़ाई जारी, ₹1.21 लाख का हुआ 10 ग्राम गोल्ड, इतनी क्यों बढ़ रही कीमत?

सोने की रिकॉर्ड तोड़ चढ़ाई जारी, ₹1.21 लाख का हुआ 10 ग्राम गोल्ड, इतनी क्यों बढ़ रही कीमत?

10/1/2025, 4:00:11 PM

नई दिल्ली. सोने की कीमतों ने बुधवार को इतिहास रच दिया जब दिल्ली के सर्राफा बाजार में यह 1.21 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,100 रुपये चढ़कर 1,21,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मंगलवार को यह 1,20,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1,100 रुपये बढ़कर 1,20,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. दूसरी तरफ चांदी की कीमतें स्थिर रहीं और 1,50,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिक गईं.