Lucknow Crime News: लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में युवक की मौत

Lucknow Crime News: लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में युवक की मौत

10/1/2025, 3:40:09 PM

लखनऊ (ब्यूरो)। सरोजनी नगर के गिंदन खेड़ा गांव में दो भाइयों में हुई मारपीट में 33 वर्षीय अश्वनी सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए। भाई गौरव ने गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सरोजनी नगर सीएचसी पहुंचाया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल कर्मियों ने ही घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मारपीट के बाद युवक की मौत की आशंका जताई जा रही है। सिर पर चोट के निशान आशियाना के रजनीखंड शारदा नगर निवासी अश्वनी सोनी भाई गौरव के साथ गिंदन खेड़ा में गुड्डू के किराये के मकान में रहकर गुटखा कंपनी में मजदूरी करते थे। सरोजनी नगर इंस्पेक्टर राजदेव राम प्रजापति के मुताबिक सरोजनी नगर सीएचसी से पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। सिर पर चोट के निशान हैं और खून भी बह रहा है। अश्वनी का छोटा भाई गौरव उन्हें सीएचसी लेकर पहुंचा था, लेकिन पुलिस को उसने कोई सूचना नहीं दी। पड़ोसियों से ली जानकारी पुलिस पहुंची तो भी गौरव पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे सका। घटनास्थल की जांच करने पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों से जानकारी जुटाई। पड़ोसियों ने बताया कि मंगलवार रात दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हुआ था। दोनों नशे में भी थे। सम्भवतः इसी दौरान चोट लगने से अश्वनी की मौत हो गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि परिवार ने कोई तहरीर नहीं दी है। मौत के कारण स्पष्ट नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर जांच की जाएगी। फारेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य पुलिस टीम गौरव से पूछताछ कर रही है। साथ ही आसपास लगे सीसी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं।