Varanasi news: सुगम होंगी राहें, निगम बनाएगा 31 वेंडिंग जोन

10/1/2025, 3:40:02 PM
वाराणसी (ब्यूरो)। आम पब्लिक को इन्क्रोचमेंट से राहत मिले और आवागमन सुगम हो, इसके लिए नगर निगम शहर के 7 जोन में वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी में है। वेंडिंग जोन न होने से ठेला-पटरी व्यवसायी कहीं भी दुकान लगाकर रास्ता जाम कर देते हैं। इसके चलते आम पब्लिक को घंटों फजीहत झेलनी पड़ती है। बार-बार प्रवर्तन दल की टीम के हटाने के बाद भी वह आ जाते हैं और ज्यादा सख्ती बरतने पर धरना-प्रदर्शन करने लगते हैं। इस जटिल समस्या का समाधान अब नगर निगम करने जा रहा है। इसके लिए 31 वेडिंग जोन बनाकर पटरी व्यवसायियों को शिफ्ट किया जाएगा. इन्क्रोचमेंट से हर वर्ग परेशान शहर में फेरी पटरी व्यवसायियों की संख्या बढ़ती जा रही है। सबसे अधिक गोदौलिया, दशाश्वमेध, नई सड़क, बेनियाबाग, मैदागिन, विशेश्वरगंज, चौक, बांसफाटक, बुलानाला में पटरी दुकानदारों की भीड़ रहती है। इसके चलते मैदागिन से गोदौलिया जाना दूभर हो जाता है। इसको देखते हुए आठों जोन में वेडिंग जोन बनाया जाएगा. आवागमन होगा सुगम वेडिंग जोन बन जाने से 400 से अधिक फेरी पटरी वालों को शिफ्ट किया जाएगा। इससे न सिर्फ इन्क्रोचमेंट से शहर मुक्त होगा बल्कि आवागमन भी सुगम होगा। लहुराबीर से गिरिजाघर हो या मैदागिन से गोदौलिया, फेरी पटरी पर इतना अधिक दुकानें रहती हैं कि 10 मिनट का सफर तय करने में आंधा घंटा लग जाता है. 7 जोन में वेंडिंग जोन, आदमपुर जोन छूटा वेंडिंग जोन बनाने के लिए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने पिछले दिनों बैठक की थी। अधिकारियों को स्पष्ट कहा था कि सभी जोन में जगह चिह्नित कर बताएं, जहां पर वेडिंग जोन बनाया जा सके। बैठक में 7 जोन में वेंडिंग जोन बनाने की सहमति बनी, लेकिन आदमपुर जोन को ऐसे ही छोड़ दिया गया। जबकि आदमपुर जोन में नमो घाट जाने वाले मार्ग पर वेंडिंग जोन बनाया जा सकता है। इसके अलावा कज्जाकपुरा में काफी स्पेस है, वहां पर भी वेंडिंग जोन बन सकता है. इन जोन में बनेंगे वेंडिंग जोन 27 वेंडिंग ज़ोन एवं 4 नान वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। टोटल 31 वेडिंग जोन होंगे। इसमें सबसे अधिक वेंडिंग जोन सारनाथ में बनाए जाएंगे। यहां पर 8 वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। इसके अलावा भेलूपुर में 5 तो दशाश्वमेध जोन में 2 वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे. सारनाथ में 8 वेंडिंग जोन नगर आयुक्त अक्षत वर्मा का कहना है कि सारनाथ में काफी स्पेस है। ऐसे में वहां पर 8 वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। एक वेंडिंग जोन पहले से बन चुका है। यहां पर गोदौलिया, नई सड़क में फेरी पटरी व्यवसायी दुकान लगाते हैं। इनको वहां पर भेजा जाएगा, क्योंकि सबसे अधिक जाम इसी एरिया में लगता है। फेरी पटरी व्यवसायियों के चले जाने से ट्रैफिक सिस्टम काफी ईजी हो जाएगी। इन्क्रोचमेंट भी कम लगेगा। आवागमन आसान हो जाएगा.