Varanasi news: दशहरा आज, धू-धूकर जलेगा रावण

10/1/2025, 3:28:07 PM
वाराणसी (ब्यूरो)। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी का पर्व आज मनाया जाएगा। बरेका में 70 फीट का रावण का अहंकार धू-धूकर जलेगा। रावण दहन देखने के लिए सुबह दस बजे से ही बरेका मैदान में लोगों की जुटान होगी। इसको देखते हुए बरेका के सभी गेट खुले रहेंगे। पास दिखाकर कोई भी एंट्री पा सकता है। भीड़ को देखते हुए लोग सुबह से अपना स्थान घेरने में लग जाते हैं, वहीं काशी विद्यापीठ और लंका में भी रावण दहन होगा. बरेका में इस बार 70 फीट का रावण जलने के लिए तैयार है। रावण को तैयार कर एक तरफ रख दिया गया है। रावण की विशाल काया को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। गुरुवार को रावण को जला दिया जाएगा. विजयादशमी पर्व के अवसर पर बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। सभी प्रवेश द्वार ककरमत्ता मुख्य गेट, एफसीआई, नाथूपुर, पहाड़ी व कंदवा गेट खुले रहेंगे। इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा। एंबुलेंस व आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है. पहचान पत्र दिखाकर मिलेगा प्रवेश दशहरे के दिन (2 अक्टूबर) को बरेका के सभी प्रवेश द्वार से रेलवे कर्मचारियों को पहचान पत्र दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा जिनके पास रावण दहन का विशेष पास होगा, उन्हीं को ही एंट्री दी जाएगी। हर साल चार हजार पास जारी किए जाते थे, जबकि इस बार सात हजार पास दिए गये हैं, जिन्हें दिखाकर लोग गेट के अंदर प्रवेश ले सकेंगे. बरेका परिसर में 2 अक्टूबर को विजयादशमी पर्व के अवसर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। आम नागरिकों एवं कर्मचारियों से अपील भी की गयी है कि वे विजयादशमी पर्व पर भारी भीड़ के दृष्टिगत जिला एवं पुलिस प्रशासन के निर्देशों का पूर्णतः पालन करें और इस पर्व को सुरक्षित, आनंदमय एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में अपना सहयोग प्रदान करें. बरेका के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में रावण दहन किया जाता है। रावण देखने के लिए दोपहर से ही विद्यापीठ में लोगों की भीड़ उमड़ने लगती है। विद्यापीठ में 30 फीट से अधिक हाईट का रावण दहन होगा। रावण दहन के दौरान विद्यापीठ मार्ग पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। आवागमन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए ट्रैफिक के जवान प्रापर मानीटरिंग करेंगे. लंका मैदान में भी 15 फीट से अधिक ऊंचाई वाले रावण के अहंकार को चूर-चूर किया जाएगा। इसके लिए लंका मैदान में पूरी तैयारी हो चुकी है। रावण दहन देखने के लिए लंका मैदान में भी लोगों की भीड़ होती है। रावण दहन के बाद जय श्री राम के जयघोष भी होते हैं.