Lucknow News: रावण के अंत से शुरू होती है लखनऊ की एक बेहद अनोखी रामलीला

10/1/2025, 3:27:58 PM
लखनऊ (ब्यूरो)। लक्ष्मणपुरी में रामलीला का मंचन अमूमन नवरात्रि की शुरुआत पर किया जाता है और दशमी वाले दिन रावण दहन होता है। हालांकि, राजधानी में एक ऐसी भी रामलीला होती है जिसकी शुरुआत ही दशमी वाले दिन से होती है, जो इसे अन्य रामलीलाओं से बेहद अलग और अनूठी बनाती है। पुराने लखनऊ की चौक पब्लिक बाल रामलीला समिति द्वारा आयोजित यह रामलीला 10 नहीं बल्कि करीब 15 दिनों तक चलती है। दशमी को होती है शुरुआत चौक पब्लिक बाल रामलीला समिति के सचिव राजकुमार वर्मा ने बताया कि इस रामलीला की शुरुआत 1937 में श्रीकिशन दास खुनखुन द्वारा की गई थी, जो एक ज्वेलर थे। इस रामलीला का आयोजन ज्वेलर्स लोग मिलकर करते हैं। चूंकि नवरात्रि उनके लिए सहालग का समय होता है और सब अपने बिजनेस में व्यस्त रहते हैं इसलिए रामलीला का मंचन दशमी वाले दिन से किया जाता है ताकि हर कोई रामलीला मंचन का लुत्फ उठा सके। वैसे तो अन्य रामलीलाएं 10 दिनों की होती हैं, पर हमारे यहां रामलीला का मंचन 15 दिनों तक चलता है। इसबार रामलीला की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी और यह 16 अक्टूबर तक चलेगी। इस समय हमारे परिवार से करीब 150 लोग इस रामलीला से जुड़े हुए हैं। इन्हीं खूबियों के चलते हमारे यहां की रामलीला अन्य रामलीलाओं से बेहद अलग है। रावण की भूमिका में तीन लोग राजकुमार वर्मा आगे बताते हैं कि इस रामलीला में वैसे तो मुख्य किरदार बच्चों द्वारा निभाया जाता है, जो रोज स्कूल जाते हैं और शाम को रिहर्सल व मंचन का काम करते हैं। राम का किरदार लव तिवारी, लक्ष्मण का किरदार विवेक मिश्रा और सीता का किरदार राघव द्वारा निभाया जाता है। वहीं, पहले रावण की भूमिका विष्णु त्रिपाठी उर्फ लंकेश निभाते थे, पर उनके निधन के बाद यह भूमिका तीन अलग-अलग लोगों अक्षय वर्मा, मनीष शुक्ला और अजय द्वारा निभाई जा रही है। वहीं, राम-रावण युद्ध में रावण का किरदार मनीष शुक्ला ही निभाते हैं। रामलीला की शुरुआत दशमी वाले दिन से होती है। मुख्य किरदार बच्चों द्वारा और रावण का किरदार तीन लोगों द्वारा निभाया जाता है, जिसके कारण यह रामलीला बेहद अलग और अनूठी है।