IPS Story : बरेली कांड के बाद क्यों चर्चा में हैं ये दो महिला IPS? प्रयागराज से है खास कनेक्शन

IPS Story : बरेली कांड के बाद क्यों चर्चा में हैं ये दो महिला IPS? प्रयागराज से है खास कनेक्शन

10/1/2025, 2:58:35 PM

IPS Story: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसक झड़प के बाद दो महिला आईपीएस अधिकारी चर्चा में हैं. इन दोनों अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस बल को नियंत्रित करते हुए स्थिति को काबू में किया और बुधवार को बरेली में हुए पुलिस फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया. दोनों अधिकारी प्रयागराज की रहने वाली हैं और तेजतर्रार और अनुशासित छवि के लिए जानी जाती हैं. उनका यह नेतृत्व समाज में महिला अधिकारियों की भूमिका और उनकी पेशेवर दक्षता को उजागर करता है. सोनाली मिश्रा 2023 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है और अपने पेशेवर करियर की शुरुआत हाल ही में की है. 3 अप्रैल 1995 को जन्मी सोनाली वर्तमान में बरेली में बतौर सीओ तैनात हैं. उनके बारे में फिलहाल अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन फ्लैग मार्च में उनके नेतृत्व ने उनकी प्रभावशाली भूमिका को दर्शाया. दोनों अधिकारियों की कार्यशैली और अनुशासन ने बरेली की स्थिति को नियंत्रित करने में अहम योगदान दिया. उनके काम ने यह संदेश दिया कि महिला अधिकारी किसी भी चुनौती में पीछे नहीं रहतीं और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह सक्षम हैं.