101 रुपए वापस लाने के लिए युवक ने गवां दिए 1.36 लाख, फेसबुक पर रील डाउनलोड करने पर कटे थे रुपए

10/1/2025, 5:26:30 PM
गुड़गांव, (ब्यूरो): फेसबुक से रील डाउनलोड करने पर कटे 101 रुपए वापस पाने के चक्कर में युवक ने 1.36 लाख रुपए गवां दिए। युवक ने यह रुपए वापस पाने के लिए गूगल के जरिए बैंक का हेल्पलाइन नंबर निकाला था। सहायता के नाम पर एक ऐप डाउनलोड कराई गई जिसके बाद उसका मोबाइल हैक हो गया और बैंक खाते से यह रुपए कट गए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना मानेसर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से बिहार के जिला बेगूसराय निवासी राजेश कुमार ने शिकायत में बताया कि शुक्रवार को वह फेसबुक पर रील देख रहे थे। उसी दौरान उन्हें माता दुर्गा की रील दिखाई दी थी। उन्होंने रील डाउनलोड की तो उनके पास दो रुपये कटने का मैसेज आ गया। कुछ समय बाद ही उनके पास फिर से 99 रुपये कटने का मैसेज आ गया। उन्होंने गूगल से अपने बैंक का कस्टमर केयर नंबर लेकर संपर्क किया। मोबाइल पर बात करने वाले ने उनसे एक ऐप मोबाइल में डाउनलोड कराई। इसके बाद उनका मोबाइल अचानक से हैक हो गया और उनके खाते से 1.36 लाख रुपये कट गए। साइबर पुलिस इस मामले में यह भी जांच कर रही है कि ठगों ने अपनी तरफ से ही कोई रुपये कटने का मैसेज भेजा था या फिर पीड़ित के किसी अन्य कारण से रुपये कटे थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।