Mirzapur News: व्हाट्सएप पर "जय श्रीराम" लिखते ही जल उठेगा रावण का पुतला, देखें छात्रों का आविष्‍कार

Mirzapur News: व्हाट्सएप पर "जय श्रीराम" लिखते ही जल उठेगा रावण का पुतला, देखें छात्रों का आविष्‍कार

10/1/2025, 5:22:30 PM

मिर्जापुर. आधुनिक दौर में जहां हर चीज तकनीक पर निर्भर होती जा रही है, वहीं त्योहारों और परंपराओं में भी नए-नए प्रयोग देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के छात्रों ने एक अनोखा यंत्र तैयार किया है, जो दशहरे पर रावण दहन की पारंपरिक पद्धति को पूरी तरह बदल देगा. अब केवल व्हाट्सएप पर "जय श्रीराम" लिखते ही रावण का पुतला अपने आप जल उठेगा. इस नई तकनीक से न केवल सुरक्षा बढ़ेगी बल्कि भीड़ में भगदड़ और चोट की आशंका भी खत्म हो जाएगी.