वर्ल्ड कप में तबाही मचा रही AUS की ये लेसबियन क्रिकेटर, शतक के साथ किया आगाज

10/1/2025, 5:19:39 PM
नई दिल्ली. महिला विश्व कप में आज ऑस्ट्रेलिया की लेसबियन क्रिकेटर एशले गार्डनर ने कमाल कर दिया. उन्होंने न्यूजीलैं के खिलाफ मैच के दौरान 83 गेंदों पर 115 रनों की पारी खेली. जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच में 89 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. भारत को भी जल्द ऑस्ट्रेलिया से मैच खेलना है. ऐसे में उन्हें गार्डनर से सावधान रहना होगा. एशले गार्डनर की शादी इसी साल लंबे समय से उनकी गर्लफ्रेंस मोनिका राइट से हुई है. दोनों ने अप्रैल 2025 में में ब्याह रचाया. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर गार्डनर ने अप्रैल 2024 में राइट के साथ अपनी सगाई की घोषणा की थी. आज के मैच की बात की जाए तो वह महिला वनडे विश्व कप के किसी मैच में छठे या उससे नीचे के क्रम पर शतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज बन गई हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड 2017 में डर्बी में एलेक्स ब्लैकवेल के नाम था, जिन्होंने भारत-वेस्टइंडीज के खिलाफ 90 रन बनाए थे.