Kanpur Traffic News: दशहरे पर बदलेगा ट्रैफिक सिस्टम, घर से निकलने से पहले देखें यातायात प्लान

Kanpur Traffic News: दशहरे पर बदलेगा ट्रैफिक सिस्टम, घर से निकलने से पहले देखें यातायात प्लान

10/1/2025, 4:55:48 PM

कानपुर. यूपी के कानपुर महानगर में दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. कानपुर के परेड ग्राउंड में होने वाला रावण दहन सबसे लोकप्रिय और ऐतिहासिक कार्यक्रम है, जहां हर साल लाखों लोग पहुंचते हैं. भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इस बार खास ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है. अगर आप भी कल शाम को घर से निकलने वाले हैं तो पहले ट्रैफिक डायवर्जन की जानकारी जरूर देख लें, वरना जाम और परेशानी में फंस सकते हैं. यहां से नहीं जा सकेंगे वाहन दशहरे पर परेड की तरफ जाने वाले कई रास्तों को बंद कर दिया जाएगा. लाल इमली चौराहे से कोई भी वाहन परेड की ओर नहीं जा सकेगा. ऐसे वाहन सिविल लाइंस तिराहे से होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे. एमएमजी कॉलेज चौराहे से परेड या नवीन मार्केट की ओर रास्ता बंद रहेगा. वाहन ग्रीन पार्क चौराहे से निकलेंगे. बड़ा चौराहा से परेड की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा. सभी वाहन मेस्टन रोड और मूलगंज चौराहे से होकर निकलेंगे. चेतना चौराहा से भी बड़ा चौराहा की ओर मार्ग बंद रहेगा. वाहन व्यायामशाला और मेध्दूत तिराहे से निकलेंगे. मेघदूत तिराहे से बड़ा चौराहा नहीं जाया जा सकेगा. ऐसे वाहन जीआईसी रोड और सरसैयाघाट की ओर जाएंगे. यतीमखाना चौराहा से परेड की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा. वाहन लालइमली होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे. लैंडमार्क तिराहे से परेड की ओर रास्ता बंद रहेगा और वाहन बड़ा चौराहा होकर जाएंगे. गिलिस बाजार, कोतवाली चौराहा से भी परेड की ओर रास्ता बंद रहेगा. वाहन बड़ा चौराहा या मूलगंज से निकलेंगे. मूलगंज चौराहा से सद्भावना चौकी चौराहे की ओर मार्ग बंद रहेगा. वाहन बढ़ चौराहा होकर निकलेंगे.